कोयला घोटाले में पूर्व कोयला सचिव पर मुकदमा दर्ज करके सीबीआई ने प्रधानमंत्री को नई मुसीबतों की रस्सी में लपेट लिया है. पीसी पारख ने कहा है कि जब सिफारिश करने की वजह से उनपर मुकदमा दर्ज हो सकता है तो उन सिफारिशों को मानने वाले पीएम बेदाग कैसे हैं. हिंडालको को कोल ब्लॉक आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीबीआई ने पारख और कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ आपराधिक साज़िश और भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है.