पेट्रोल ने सेंचुरी लगाई तो विपक्ष ने महंगाई का कैच पकड़ लिया, सरकार को चौतरफा घेर लिया लेकिन मोदी सरकार भी पहले से ही इसकी तैयारी कर रखी थी. लिहाजा पीएम मोदी ने इस महंगाई का उधार खाता पुरानी सरकार की झोली में डाल दिया. वहीं मछुआरों के मुद्दे पर सवाल पूछने वाले राहुल गांधी खुद घिर गए हैं. पुडुचेरी में राहुल ने मत्स्य मंत्रालय बनाने की बात क्या कही सरकार के मंत्रियों ने ऐसा जाल बिछाया कि राहुल फंस गए. राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री अब चुटकी ले रहे हैं. इस पर हल्ला बोल में देखें बड़ी बहस.