scorecardresearch
 
Advertisement

PFI Terror Module: आतंक की कितनी साजिश, PFI के और कितने मॉड्यूल? देखिए हल्ला बोल

PFI Terror Module: आतंक की कितनी साजिश, PFI के और कितने मॉड्यूल? देखिए हल्ला बोल

पीएफआई आज की तारीख में ये वो नाम है जो नफरती नेटवर्क के जरिए आतंकवाद फैलाने के लिए कुख्यात हो चुका है. पीएफआई को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. टेरर के नए-नए मॉड्यूल सामने आ रहे हैं और इस तमाम मॉडयूल का एपिसेंटर बिहार और पटना है. पटना में पहले पीएफआई के एक बड़े टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ और फिर गजवा-ए-हिंद का एक आतंकी गिऱफ्तार हुआ, और अब खबर ये भी आ रही है कि पीएफआई चोला बदलकर टेरर-प्लान को अंजाम देने में लगा है. इसलिए अब ये बात चिंता पैदा कर रहा है कि आखिर पीएफआई का टेरर तंत्र हमारे देश की जड़ों में कितना गहरा धंसा है? श्वेता सिंह के साथ देखिए हल्ला बोल में चर्चा.

Bihar Terror Module: New revelations are being made about PFI continuously. New modules of terror are coming out and the epicenter of all these modules is Bihar and Patna. First, a big terror module of PFI was busted in Patna and then a terrorist of Ghazwa-e-Hind was arrested, and now the news is also coming that PFI is changing its cover to execute the terror plan. Watch the debate in Halla Bol with Shweta Singh.

Advertisement
Advertisement