scorecardresearch
 
Advertisement

Kashi का संकल्प साकार, PM Modi का विरोधियों पर वार, देखें हल्ला बोल

Kashi का संकल्प साकार, PM Modi का विरोधियों पर वार, देखें हल्ला बोल

आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ने विकास और विरासत की नई कहानी लिखी है. पीएम मोदी ने काशी की दिव्यता और भव्यता के जरिए कभी इतिहास के पन्ने पलटे तो कभी भविष्य की रुप-रेखा तैयार की. पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को समर्पित किया तो काशी फिर से बम-बम हो गया. तो क्या चिर पुरातन काशी ने बीजेपी के लिए यूपी का रास्ता खोल दिया है या फिर इसमें अभी पेंच बाकी है. मां गंगा की काशी में पीएम मोदी जब भी आते हैं, अभिभूत हो जाते हैं. आस्था आशीर्वाद और भव्यता के इस समागम का अध्याय सिर्फ प्रधानमंत्री की लोकप्रियता में और उछाल लाऐगा या बीजेपी की झोली में युपी? देखिए हल्ला बोल का ये एपिसोड.

Kashi Vishwanath Corridor has written a new story of development and heritage. PM Modi has inaugurated the Kashi Vishwanath Dham Corridor today. In this episode of Halla Bol, we will discuss that has the ancient Kashi has opened the way for the BJP for UP Polls? Watch.

Advertisement
Advertisement