scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Berlin Visit: रूस-यूक्रेन में सुलह कराएंगे पीएम मोदी? देखें हल्ला बोल

PM Modi Berlin Visit: रूस-यूक्रेन में सुलह कराएंगे पीएम मोदी? देखें हल्ला बोल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिनों के यूरोप दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज जर्मनी में मौजूद हैं. यहां रहने वाले भारत के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्हें डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर भी जाना है. तीनों देशों के साथ हिंदुस्तान के रिश्ते मजबूत करने को लेकर बातचीत तो होगी ही. पूरी दुनिया को उम्मीद ये भी है कि पीएम मोदी रूस और यूक्रेन के बीच सुलह को लेकर कोई पहल करेंगे और शांति का रास्ता निकालेंगे. क्या पीएम मोदी रूस-यूक्रेन में सुलह कराएंगे? देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.

PM Narendra Modi is on a three-day visit to Europe. Today, PM Modi was in Germany's Capital Berlin where he received a warm welcome from Indians. This official visit of the PM amid the Russia-Ukraine war is being considered important, Why? Watch the episode of Halla Bol from Berlin.

Advertisement
Advertisement