Gyanvapi Masjid: देश में ज्ञानवापी मामले पर माहौल गर्म है और इसपर सियासत भी चरम पर है. हालांकि इस पूरे मामले में सरकार कोई पार्टी नहीं है लेकिन अदालत के दायरे के बाहर बयानों की फेहरिस्त लंबी है. सत्ताधारी पार्टी हो या विपक्ष हर कोई काशी से मथुरा की लड़ाई में कूद पड़ा है. पीएम मोदी ने प्रत्यक्ष तौर पर तो कुछ नहीं कहा है लेकिन पार्टी को विपक्ष से सावधान जरुर किया है. वहीं राहुल ने लंदन से सरकार पर धावा बोला है. कुल मिलाकर गर्म माहौल पर सियासी धर्म खूब निभाया जा रहा है. बहस इन्हीं मुद्दों के इर्द गिर्द. देखें हल्ला बोल.
Politics on Gyanvapi Masjid is at its peak. Meanwhile the list of statements outside the purview of the court is long, continuosly commenting over the Gyanvapi Masjid issue. Watch this video to know more.