scorecardresearch
 
Advertisement

Modi US Visit: भारत-अमेरिका तैयार करेंगे ग्लोबल नीतियां! वॉशिंगटन से देखें हल्ला बोल

Modi US Visit: भारत-अमेरिका तैयार करेंगे ग्लोबल नीतियां! वॉशिंगटन से देखें हल्ला बोल

अमेरिका में एक बार फिर मोदी मोदी की गूंज सुनाई दे रही है. पूरी दुनिया की निगाहें इस वक्त वाशिगटन पर टिकी हुई हैं, जहां दुनिया के दो ताकतवर देश मिलकर भविष्य की ग्लोबल नीतियां तय करेंगे. 130 करोड़ हिंदुस्तानियों की ताकत, ख्वाहिशें और सपने लेकर प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंच चुके हैं. कोरोना काल के बाद पीएम मोदी का अमेरिका दौरा काफी अहम है. दोनों देशों के आपसी मुद्दे तो हैं ही लेकिन अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता, पाकिस्तान की चालबाजी और चीन की बढ़ती ताकत भी दोनों देशों के लिए बड़ा मुद्दा है. अमेरिका को इस बात का इल्म है कि किसी भी हाल में हिंदुस्तान को ना तो इग्नोर किया जा सकता है और ना ही हाशिए पर रखा जा सकता है. इन्हीं सब मुद्दों पर देखें हल्ला बोल.

Prime Minister Narendra Modi is on a whirlwind three-day visit to the United States, during which he will hold bilateral talks with US President Joe Biden in person, attend the Quad leaders summit, and hold meetings with global CEOs. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement