scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: PM Modi के जन्मदिन पर कोरोना vaccination का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, अब तय है महामारी की हार!

हल्ला बोल: PM Modi के जन्मदिन पर कोरोना vaccination का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, अब तय है महामारी की हार!

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस दिन देश ने वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बना दिया. रफ्तार इतनी तेज कि दो करोड़ का आंकड़ा पार हो गया. अब कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग में हमारी जीत तय है. इससे पहले एक दिन में 1 करोड़ 33 लाख वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड था जो देखते देखते टूट गया. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मेगा वैक्सीनेशन की तैयारी जोरदार थी. एनडीए शासित राज्यों ने पहले से तय कर रखा था कि पीएम मोदी को जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का तोहफा देना है. आंकड़ों की मानें तो पिछले एक महीने में ये चौथा मौका है जब कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन एक करोड के पार पहुंचा है. देखें वीडियो.

India stuns the world with a massive vaccination milestone. 2 crore vaccinations and counting. Modi government's big vaccination push on the Prime Minister's 71st birthday. A massive milestone of most vaccinations in a day, only the fourth time when the daily vaccination crossed the 1 crore mark. The BJP dubbed the race to vaccination a true birthday gift from the nation to the Prime Minister. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement