प्रधानमंत्री मोदी कल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होंगे. 1964 के बाद ये दूसरा मौका है जब देश के प्रधानमंत्री AMU के कार्यक्रम में शामिल होंगे. मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इसमें शामिल होंगे. मशहूर इतिहासकार इरफान हबीब ने पीएम मोदी के शामिल होने पर सवाल उठा दिए हैं. अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां चल रही है. शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री का संबोधन तो वर्चुअल मीट में होगा, लेकिन पूरे विश्वविघालय में होर्डिंग के जरिए प्रधानमंत्री का स्वागत किया जा रहा है. स्वागत की तैयारियों के बीच पिछले दिनों कई छात्र नेताओं ने ये मांग रखी थी कि प्रधानमंत्री पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक युनिवर्सिटी घोषित करें. वहीं कई शिक्षक शताब्दी समारोह के जश्न में प्रधानमंत्री की हिस्सेदारी का स्वागत कर रहे हैं. देखें हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.