2014 में मोदी युग की शुरुआत के बाद से बीजेपी का ग्राफ लगातार चढ़ रहा है, और कांग्रेस का वजूद कमजोर होता जा रहा है. क्षेत्रीय पार्टियां ताकत तो लगा रही हैं लेकिन मोदी के आगे ज्यादा कुछ कर नहीं पा रहीं. 5 में से 4 राज्यों में जीत और वो भी उत्तर प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ जीत. मोदी का करिश्मा चारों बीजेपी शासित राज्यों में ना सिर्फ बरकरार है, बल्कि उत्तराखंड में तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हार गए लेकिन बीजेपी, मोदी के नाम पर जीत गई. अब इस करिश्मे के आगे विपक्ष बेबस है और धुर विरोधी भी आज कह रहे हैं कि प्रधानमंतच्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में एंटी इंकम्बेंसी की थ्योरी को भी पलट दिया. आज हल्ला बोल में बात इसी मुद्दे पर.
The historical repeat mandate for the BJP in Uttar Pradesh and Uttarakhand, along with the continued endorsement in Manipur and Goa is a testament to the magic of Prime Minister Narendra Modi. BJP's victory in 4 states have raised the question of whether is it impossible to defeat PM Modi