प्रधानमंत्री ने आज जवानों के साथ दिवाली मनाई- टैंक पर सवार होकर सीधे दुश्मनों को समझा दिया कि हमें आजंमाया तो जवाब प्रचंड मिलेगा. पीएम उस लोंगेवाला पोस्ट पर पहुंचे जहां से दुश्मनों को करार जवाब मिला था. पाकिस्तान की हिमाकत को आज सख्त चेतावानी ने चूर चूर कर दिया. इस पर देखें हल्ला बोल.