scorecardresearch
 
Advertisement

चुनाव के वास्ते, PM Modi काशी के रास्ते, देखें हल्ला बोल

चुनाव के वास्ते, PM Modi काशी के रास्ते, देखें हल्ला बोल

पीएम मोदी 8 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जा रहे हैं. 5 घंटे का दौरा है. लेकिन इस पांच घंटे में प्रधानमंत्री काशी को 1500 करोड़ से ज्यादा की सौगात देंगे. इन सौगातों में 14 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी है और BHU में मदर चाइल्ड हेल्थ ब्लॉक का उद्घाटन भी शामिल है. बनारस हिंदू विश्वविद्यलय में उनका संबोधन भी होगा.आईआईटी खेल मैदान में करीब 6000 लोग पहुंचेंगे जिसमें शहर के प्रबुद्ध लोग और पार्टी के कार्यकर्ता होंगे. साथ ही यहां डेढ़ सौ कोरोना वॉरियर्स से भी उनका संवाद होगा. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस दौरे से यूपी मिशन की शुरुआत कर रहे है. देखें वीडियो.

PM Modi is going to his parliamentary constituency Varanasi after 8 months on 15 July. The tour is 5 hours. Here, Prime Minister will launch projects of 1500 crores. These include the inauguration of oxygen plants in 14 hospitals and the inauguration of the Mother-Child Health Block in BHU. Also, he will address about 6000 at Banaras Hindu University. It is being said that the Prime Minister is starting the UP mission from the visit to Varanasi. Watch video.

Advertisement
Advertisement