scorecardresearch
 
Advertisement

PM Unveils Ashok Stambh: नए संसद की विशालकाय पहचान पर क्यों मचा सियासी घमासान? देखें हल्ला बोल

PM Unveils Ashok Stambh: नए संसद की विशालकाय पहचान पर क्यों मचा सियासी घमासान? देखें हल्ला बोल

PM Unveils Ashok Stambh: पीएम मोदी ने नए संसद भवन की छत पर विशालकाय अशोक स्तंभ का अनावरण किया तो विपक्ष को ये पंसद नहीं आया. असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल खड़े कर दिए और इस अनावरण को संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन बता दिया. उधर, लेफ्ट कह रही है कि प्रधानमंत्री ने अनावरण कार्यक्रम में पूजा पाठ क्यों किया. कांग्रेस की नाराजगी यै है कि दूसरी पार्टियों को कार्यक्रम मे न्योता क्यों नहीं दिया गया. ये विशालकाय अशोक स्तंभ की की विशालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे संभालने के लिए साढ़े छह हजार किलो की संरचना बनाई गई है जो पूरी की पूरी स्टील से तैयार की गई है. देखिए हल्ला बोल का ये एपिसोड.

PM Modi has unveiled the very big statue of the national Emblem today on the roof of the new Parliament. After which politics started. All parties from congress to TMC are raising questions on this. Congress is saying that why people from other parties were not invited and AIMIM chief Owaisi says that inaugurating a National body is against the Constitution. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement