साल 2025 में एक बार फिर से मुगलों पर देश में बहस छिड़ गई है. आजतक के शो 'हल्ला बोल' में मौलाना ने कहा कि भारत के मुसलमानों को मुगलों से जोड़ना बंद करें. उन्होंने कहा कि हमारे मुसलमान APJ अब्दुल कलाम को अपना हीरो मानते हैं. भारत का कोई भी मुसलमान औरंगजेब को अपना आदर्श नहीं मानता है.