scorecardresearch
 
Advertisement

Tiranga Rally: तिरंगे पर सियासी लड़ाई, 'देशद्रोही' पर आई! देखें हल्ला बोल

Tiranga Rally: तिरंगे पर सियासी लड़ाई, 'देशद्रोही' पर आई! देखें हल्ला बोल

होने को तो सियासत किसी भी मुद्दे पर, किसी भी चीज पर हो सकती है लेकिन राष्ट्रीय चिन्हों को लेकर सियासत का एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है. पहले अशोक स्तंभ और अब राष्ट्र ध्वज हमारा तिरंगा, केंद्र सरकार ने हर घर तिरंगा मुहिम चलाई तो कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इससे दूर हो गया. वहीं केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर सवाल खड़े किए हैं. ये पूछा जा रहा है कि संघ ने 52 सालों तक अपने मुख्यालय में तिरंगा क्यों नहीं फहराया? क्यों उसने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में तिरंगा नहीं लगाया? दूसरी तरफ बीजेपी संघ की राष्ट्रभक्ति पर सवाल खड़ा करने वालों को निशाने पर ले रही है. इन सबके बीच सवाल यही है कि तिरंगा पर ये तनातनी क्यों? देखें हल्ला बोल.

BJP and Congress crossed swords over Tiranga row after Rahul Gandhi attacked the RSS by calling it an 'anti-national organization' in a tweet. Watch this episode of Halla Bol to understand that is Political Parties are using National Flag for their Agenda?

Advertisement
Advertisement