scorecardresearch
 
Advertisement

जहर बोलोगे तो होगी एफआईआर? देखें हल्ला बोल

जहर बोलोगे तो होगी एफआईआर? देखें हल्ला बोल

नूपुर शर्मा के बयान पर विवाद लगातार बढता ही जा रहा है और उनकी मुश्किलें भी बढ़ रही हैं. लेकिन अब मुश्किलों वाले विवाद में ओवैसी की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा और असदुद्दीन ओवैसी समेत कई लोगों पर दो एफआईआर दर्ज की है. एक FIR नूपुर शर्मा के खिलाफ है तो दूसरी में ओवैसी समेत 32 लोगों के नाम हैं. FIR होने के बाद ओवैसी ने दिल्ली पुलिस से सवाल दागे हैं. उधर, नुपूर शर्मा के बयान को लेकर हावड़ा से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. यानी जहरीली जुबान वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसी पर बात करेंगे हल्ला बोल में- 'जहर बोलोगे तो होगी एफआईआर?'

The political ruckus has been intensified in the country over the inflammatory remarks. Several named in FIR registered by the IFSO unit of Delhi Police over alleged inflammatory remarks against Former BJP spokesperson Nupur Sharma and AIMIM chief Asaduddin Owaisi and others yesterday. Watch the show.

Advertisement
Advertisement