नवरात्र और ईद के मौके पर उत्तर प्रदेश में सियासी तनाव बढ़ गया है. सड़क पर नमाज़ पढ़ने और मीट की दुकानें बंद करने को लेकर विवाद हो रहा है. अखिलेश यादव ने गौशाला पर विवादित बयान दिया है जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. मेरठ में पुलिस ने कहा है कि सड़क पर नमाज़ पढ़ने वालों के पासपोर्ट और लाइसेंस जब्त किए जाएंगे.