दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर CAG रिपोर्ट पेश की गई. रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मिले 787.91 करोड़ रुपये में से सिर्फ 582.84 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए, जबकि बाकी राशि बिना उपयोग के रह गई. CAG की रिपोर्ट में फंड की अनदेखी और भ्रष्टाचार के आरोप हैं. बीजेपी दावा कर रही है कि, केजरीवाल और उनके सहयोगियों का भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना फिर से तय है. देखिए हल्ला बोल.