बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत रील लाइफ में डिटेक्टिव व्योमकेश बख्शी बनकर दूसरों की मर्डर मिस्ट्री सुलझाया करते थे. लेकिन रीयल लाइफ में उनकी मौत खुद एक मिस्ट्री बन गई. जिसे सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस और पटना पुलिस के बाद सीबीआई की एंट्री भी हो सकती है. बिहार सरकार ने सीबीआई ने जांच की सिफारिश कर दी है. अब देखना होगा कि CBI की जांच कब और कैसे शुरु होती है. फिलहाल बिहार सरकार के इस कदम को शिवसेना सियासत बता रही है.