दिल्ली में नौ साल की मासूंम की संदिग्ध मौत होती है . बलात्कार और हत्या के आरोप सामने आते हैं और फिर सियासत शुरु हो जाती है. राहुल गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तक पीड़ित परिवार के घर पहुंचते हैं. इसमें TMC की भी एंट्री होती है. परिवार बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर श्मशान घाट के पुजारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुल 4 गिरफ्तारियां हुई हैं कुलदीप और सलीम के कमरों से उनके कपड़े जब्त किए गए और वाटर कूलर निकालकर उसकी फोरेंसिक जांच भी करवाई गई. देखें ये वीडियो
A nine-year-old innocent dies in Delhi. Allegations of rape and murder come to the fore. Rahul Gandhi & Arvind Kejriwal visited the house of the victim’s family. Delhi Police has arrested the priest of the crematorium after registering an FIR on the basis of the family statement. Total four people arrested so far in this matter. Watch video.