कश्मीर में 370 की फिर से बहाली के लिए फारुक अब्दुल्ला ने चीन की मदद लेने वाले बयान पर जमकर बवाल हो रहा है. लोकसभा से उनकी सदस्यता छीनने की मांग उठ रही है. इस बीच कांग्रेस के सलमान खुर्शीद फारुक अब्दुल्ला के समर्थन में उतरे हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला का आजतक को दिए चीन और पाकिस्तान परस्ती वाले बयान पर बवाल मच गया है. जम्मू में डोगरा फ्रंट ने मोर्चा निकाला और सूबे के पूर्व सीएम को चीन का नागरिक बता दिया. डोगरा फ्रंट ने फारुख अब्दुल्ला की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग तक कर डाली. देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.