scorecardresearch
 
Advertisement

National Anthem in Madrasa: मदरसा में राष्ट्रगान तो क्यों घमासान? देखें हल्ला बोल

National Anthem in Madrasa: मदरसा में राष्ट्रगान तो क्यों घमासान? देखें हल्ला बोल

National Anthem in Madrasa: उत्तर प्रदेश में रमजान की छुट्टी के बाद खुल रहे सभी मदरसों में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा. इसके लिए आदेश जारी हो गए हैं. 24 मार्च को यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था, जबकि यूपी अल्पसंख्यक राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आदेश पारित किया. दानिश आजाद अंसारी के मुताबिक राष्ट्रीय गान सभी मदरसों में किया जाएगा. इसके लिए सभी को सूचित कर दिया गया है. अब महाराष्ट्र के मदरसों में भी राष्ट्रगान की मांग तेज होने लगी है तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि मदरसों को शक की नजर से देखा जा रहा है. मदरसा में राष्ट्रगान तो क्यों घमासान? इस ही विषय पर देखें हल्ला बोल में डिबेट अंजना ओम कश्यप के साथ.

The decision of making the national anthem mandatory was taken in the meeting of the UP Madrasa Education Board on 24 March. The Minister of State for Minorities, Danish Azad Ansari passed the order. Now there's a demand for the national anthem in Madrasas of Maharashtra too while Asaduddin Owaisi says that Madrasas are being looked at with suspicion. Watch the debate over Madrasas politics in Halla Bol with Anjana Om Kashyap.

Advertisement
Advertisement