सियासत में लोग सारी मर्यादाएं भूल जाते हैं और जिसकी मौत हो गई है उसका अपमान भी कर बैठते हैं. महाराष्ट्र के सत्ताधारी नेता सुशांत के साथ शायद यही कर रहे हैं. पहले संजय राउत ने अपमानित किया फिर NCP के नेता माजिद मेमन ने. संजय राउत को उनके विवादित बयान के लिए सुशांत के परिवार ने नोटिस भेजा है. इस बीच सुशांत के परिवार ने एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने अपना दर्द उडेल दिया है. उधर, रिया से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि उन्होंने अपने फोन के मैसेज और दूसरे डाटा डिलीट किए हैं. देखें वीडियो.