क्या गुरमीत राम रहीम का सिरसा वाला डेरा अय्याशी का अड्डा था....क्या राम रहीम को गंदी फिल्मों का शौक था...अगर डेरा के पूर्व सेवादार के ताजा खुलासों पर यकीन करें तो जवाब हां होगा. हालांकि डेरा के पूर्व प्रवक्ता ने कहा है कि किसी भी बात को मानना एक धोखा होगा...जेल की सलाखों के पीछे गुरमीत राम रहीम कैदी की जिंदगी जी रहा है और बाहर उसकी मुंह बोली बेटी पुलिस को चमका दे रही है. लेकिन इसी के बीच उसके पूर्व पति विश्वास गुप्ता के सनसनीखेज खुलासों ने भूचाल पैदा कर दिया है...