scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: चुनावी भाषणबाजी में 'शेर', शोर में जनता के मुद्दे 'ढेर'

हल्ला बोल: चुनावी भाषणबाजी में 'शेर', शोर में जनता के मुद्दे 'ढेर'

पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और कांग्रेस में जबरदस्त जुबानी जंग जारी है. गुजरात से लेकर हिमाचल प्रदेश तक दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे पर धुआंधार हमले कर रहे हैं और इस हमले की कमान संभाल रखी है नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी ने. सवाल ये है कि क्या भाषणबाजी से मिलेगा सिंहासन या चुनावी डिक्शनरी में नए शब्दों से मिलेंगे वोट. कहीं शोर में असल मुद्दे तो नहीं हो गए ढेर.

Advertisement
Advertisement