scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Punjab Congress में बात बन गई? देखें Halla Bol में बहस

क्या Punjab Congress में बात बन गई? देखें Halla Bol में बहस

पंजाब के घमासान को लेकर पार्टी बीच का रास्ता तलाश रही है. सूत्रों के मुताबिक मसले का समाधान एक दो दिन में निकल जाएगा. क्या सिद्धू कांग्रेस के लिए हैं जरुरी? क्या पंजाब कांग्रेस में बन गई है बात? इस वक्त ऐसे कई सवाल हैं जो पंजाब के लोगों को परेशान कर रहे हैं. खबर है कि कांग्रेस ने सिद्धू को पंजाब में अहम पद देने की तैयारी कर ली है. उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह भी नाराज विधायकों को मनाने की कवायद में जुट गए हैं. लेकिन फिर एक सवाल- कहीं ये चुनाव से पहले ऑल इज वेल का मैसेज देने की कोशिश तो नहीं. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर करेंगे बहस.

Sulking Congress leader Navjot Singh Sidhu may share the job of party chief in Punjab with another leader as part of a formula to defuse intense infighting that has endangered the party's campaign for state polls next year. In Halla Bol, we will talk about Punjab crisis.

Advertisement
Advertisement