राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर गए हैं. वहां उन्होंने भारत के हालात पर चर्चा की और मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी और संघ को भी घेरा. राहुल ने भारत में रोजगार की चर्चा की और यहां तक कह दिया कि हिंदुस्तान में सब कुछ मेेड इन चाइना है. अब बीजेपी राहुल पर देश को बदनाम करने का आरोप लगा रही है. सवाल ये कि क्या राहुल का बयान वाकई देश के अपमान या देश को बदनाम करने की कोशिश हैं? देखें.