scorecardresearch
 
Advertisement

हल्‍ला बोल: तो क्या राहुल का राफेल क्रैश हो गया?

हल्‍ला बोल: तो क्या राहुल का राफेल क्रैश हो गया?

राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लेकर तेलंगाना की चुनावी रैलियों में राहुल गांधी 'चौकीदार चोर है' चिल्लाते रहे. राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते रहे. तीन राज्यों की जनता ने शायद उनकी बातों पर भरोसा कर लिया, लेकिन देश की सबसे बड़ी अदालत में कांग्रेस के सारे आरोप औंधे मुंह गिर गए. सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया राफेल में कोई गड़बड़ी नहीं और जांच की जरुरत नहीं. तो क्या राहुल का राफेल क्रैश हो गया?

The Supreme Court on Friday said the material placed before it shows that the Centre did not disclose in Parliament the pricing details of the Rafale fighter jet, but revealed it to the Comptroller and Auditor General. It said that CAG report was even examined by the Public Accounts Committee (PAC) of Parliament.

Advertisement
Advertisement