कहते हैं पुराने जख्म का अगर इलाज ना हो तो वो नासूर बन जाता है. दंगों के कुछ ऐसे ही जख्म हिन्दुस्तान की राजनीति में नासूर बन चुके हैं. जब भी इनकी बात निकलती है तो राजनीतिक दल एक-दूसरे के नासूर कुरेदने में देर नहीं लगाते. यही हुआ है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के एक इंटरव्यू के बाद.