scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi's Lok Sabha Speech: लोकसभा में राहुल के बयान पर सियासी घमासान क्यों? देखें हल्ला बोल

Rahul Gandhi's Lok Sabha Speech: लोकसभा में राहुल के बयान पर सियासी घमासान क्यों? देखें हल्ला बोल

संसद में राहुल गांधी के भाषण पर विवाद लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाए कि देश में दो भारत बनाए जा रहे हैं. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया और कहा राहुल गांधी की मानसिकता जिन्ना के दो राष्ट्र वाली है. राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी सांसद ने लोकसभा में विशेषाधिकार नोटिस भी दिया है. वैसे राहुल के भाषण के कई बयान ऐसे हैं जिनको लेकर बीजेपी आगबबूला है. लोकसभा में राहुल करीब चालीस मिनट तक बोले. बेरोजगारी और महंगाई से लेकर सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए. कह दिया कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से चीन और पाकिस्तान करीब आए. हल्ला बोल में आज इसी मुद्दे पर करेंगे बहस.

Congress MP Rahul Gandhi on Wednesday delivered a speech in Lok Sabha in which he criticised PM Modi and the government on various issues. Rahul Gandhi's speech has now sparked political debate. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement