मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई तो है. सजा के बाद राहुल ने कहा कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि दो दो जज बदले गए लिहाजा उन्हें अहसास था कि यही फैसला आएगा. तो वहीं बीजेपी ने पलटवार किया है. देखें हल्ला बोल.
The surat sessions court has sentenced Rahul Gandhi to two years in the defamation case. Rahul said that his religion is based on truth and non-violence. Congress President has accused BJP of tampering with the judgment. So the BJP has retaliated. Watch Halla Bol.