scorecardresearch
 
Advertisement

Halla Bol: राहुल गांधी का 'मेरा भाषण सही' वाला जवाब कहां तक सही? देखें हल्ला बोल

Halla Bol: राहुल गांधी का 'मेरा भाषण सही' वाला जवाब कहां तक सही? देखें हल्ला बोल

राहुल गांधी ने 7 फरवरी को लोकसभा में भाषण दिया था और अडानी के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ कई टिप्पणी की थी. राहुल के भाषण का हिस्सा संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया था साथ ही राहुल गांधी को नोटिस भी दिया गया था. अब राहुल ने नोटिस का जवाब दे दिया है. बताते हैं कि राहुल ने अपने जवाब में कई कानूनों का उल्लेख किया है और लिखा है कि उन्होंने जो भी कहा ठीक कहा. देखें हल्ला बोल.

A Notice was given to Rahul Gandhi for his statement given in Loksabha on 7th Feb, after which replied and said that what I said was Rgiht. Now politics has been started over this reply, watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement