राहुल गांधी के सामने आज सरकार छोटी हो गई. गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की उत्तराखंड की जमीन पर ना उतरने की हिदायत को उन्होंने हवा में उड़ाकर यह साबित कर दिया है कि राजनीतिज्ञ ना आफत का अर्थ समझते हैं ना राहत का मोल, उन्हें तो बस राजनीति से मतलब है.