राहुल गांधी ने तीसरी बार तख्त के लिए पाताल खोद डाली है. राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा और पिता राजीव गांधी की शहादत की याद दिलाते हुए आशंका जाहिर की है कि अमन के दुश्मन एक दिन उन्हें (राहुल) भी मार देंगे.