राजस्थान के सियासी रण में आज काफी अहम दिन है. हाईकोर्ट ने गहलोत गुट को झटका दिया और पायलट गुट की याचिका को सही ठहराते हुए विधानसभा स्पीकर के नोटिस पर रोक लगा दी. मतलब फिलहाल पायलट गुट को अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता है. इस बीच विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर सीएम और राज्यपाल में ठन गई है. मुख्यमंत्री अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंच गए तो राज्यपाल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और कोरोना की दलील दे रहे हैं. इस पर देखें हल्ला बोल.