राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आरोप है कि बीजेपी मध्यप्रदेश वाला खेल राजस्थान में भी खेल रही है. गहलोत का आरोप है कि बीजेपी 35 करोड़ में विधायकों को खरीद रही है. राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चल रहे चुनाव से पहले चल रहा है जबरदस्त पॉलिटिकल ड्रामा. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को शहर से 25 किलोमीटर दूर एक फाइव स्टार रिजॉर्ट में ले जाकर ठहरा दिया है यह कहते हुए कि बीजेपी तोड़फोड़ कर रही है. इसके अलावा कांग्रेस के चीफ व्हिप ने एंटी करप्शन ब्यूरो में अज्ञात लोगों के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की शिकायत भी कर दी है. उधर असली रहस्य तो ये है कि उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि हमें पता नहीं कि किसी विधायक को खरीदने की कोई कोशिश हुई हो. पायलट गुट के विधायकों ने यहां तक कहा कि विधायकों को रिजॉर्ट में रखने की कोई जरूरत नहीं थी. राजस्थान में राज्यसभा सीटों के लिए उठा पटक जारी है. आज हल्ला बोल में देखें इसी मुद्दे पर जोरदार बहस.