बलात्कार से दहले दिल्ली-एनसीआर, 24 घंटे में हुए हैं 8 रेप. दरिंदों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि घर से लेकर मॉल तक महिलाएं महफूज नहीं हैं. 16 दिसंबर की घटना के बाद लगा था कि कानून का खौफ बढ़ेगा, दरिंदगी पर लगाम लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सवाल ये है कि आखिर पुलिस और सरकार दरिंदों के आगे बेबस क्यों है. क्यों महफूज नहीं हो सकती महिलाएं, आखिर कब रुकेंगे रेप.