अयोध्या में आज ग्रैंड दिवाली मनाई गई. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि फैजाबाद जिले का नाम अब अयोध्या किया जाएगा. साथ ही मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनाने का ऐलान भी किया है. इन सबके अलावा योगी ने राम मंदिर को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया. तो हल्ला बोल में सवाल ये कि क्या इस नामकरण की राजनीति से बीजेपी को राम मंदिर निर्माण में कोई मदद मिलेगी?
On the occasion of Deepostsava on Diwali eve, Uttar Pradesh CM yogi Aditynath announced that from now on Faizabad district will be known as Ayodhya. This is not all. He also announced setting up of a new airport in Ayodhya, named after Lord Ram, and a medical collage in the name of King Dashrath, father of Lord Ram, in the District. Now, the big question is will this renaming spree help BJP towards Ram Temple construction?