दो दौर का मतदान समाप्त हो चुका है, लेकिन इसके बीच आरक्षण सबसे बड़ा मुद्दा बनता हुआ दिखाई दे रहा है. कांग्रेस ने सबसे पहले मोर्चा संभाला और राहुल गांधी ने ट्विट करके कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला. संघ प्रमुख ने कहा कि हम आरक्षण के पक्ष में हैं और आरक्षण अभी जरूरी है. चुनावी मैदान में बीजेपी और संघ दोनों डटे हुए हैं. इसलिए आरक्षण 2024 का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है.