आज CBI की टीम ने सुशांत के कुक नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ दीपेश सावंत से पूछताछ की और तीनों को लेकर सुशांत के घर पर पहली बार पहुंची है. CBI की टीम सुशांत के घर का एक एक इंच छान रही है, 13 जून की रात घर में क्या हुआ, कैसे हुआ, ये सब कुछ CBI फ्रेम दर फ्रेम जांचेगी. देखिए हल्ला बोल में पूरी बहस.