scorecardresearch
 
Advertisement

UP में 5 सालों के कामों का ब्यौरा, 10वें दिन कहां पहुंचा रूस-यूक्रेन जंग, देखें हल्ला बोल

UP में 5 सालों के कामों का ब्यौरा, 10वें दिन कहां पहुंचा रूस-यूक्रेन जंग, देखें हल्ला बोल

आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस करके पिछले 5 सालों में यूपी में बीजेपी सरकार द्वारा किये गए कामों का ब्यौरा दिया. नड्डा ने कहा कि आज यूपी में पांच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. पिछले 5 सालों में प्रदेश का तेजी से विकास हुआ है. यूक्रेन युद्ध का आज दसवां दिन है लेकिन इस जंग का कोई ओर छोर अबतक नजर नहीं आ रहा है. सवाल है कि आगे ये युद्ध और कितना जारी रहेगा. आखिर कब तक यूक्रेन को जख्मी करता रहेगा रूस. हालांकि इस बीच दोनों के दरमियान सीजफायर भी हुआ लेकिन अब रूस और यूक्रेन दोनों ही इसे तोड़ने का आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. देखें हल्ला बोल.

Today, BJP President JP Nadda and Home Minister Amit Shah gave details of the work done by the BJP government in UP in the last 5 years. Nadda said that the state has developed rapidly in the last 5 years. Today is the tenth day of the Russia-Ukraine war. How long will Russia continue to attack Ukraine? Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement