बताया जा रहा है कि खारकीव में तीन स्कूलों को भी निशाना बनाया है, यहां मिसाइल अटैक में सब बर्बाद हो गया है. रूस ने ठान लिया है कि वो खारकीव को खंडहर बनाकर ही मानेगा, इसीलिए भयानक हमलों की झड़ी लगा दी है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रूस की ओर से रिहायशी इलाकों में भी मिसाइलें दागी जा रही हैं. खारकीव पर रूसी सेना का करीब करीब कब्जा हो गया है और रूसी सेना अब कीव पर भी उसी अंदाज में हमलावर है. आठवें दिन रूस ने कीव के रेलवे स्टेशन पर हमला किया. कीव में मेट्रो स्टेशन पर भी धमाका किया गया. ये जंग आर पार की है. पुतिन के लिए ये जंग नाटो को जवाब देने की है. तो वहीं यूक्रेन के लिए ये जंग अस्तित्व की लड़ाई की है. देखें शंखनाद.