scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: UN की निंदा और प्रतिबंधों के बावजूद पीछे क्यों नहीं हट रहा रूस? देखें हल्ला बोल

Russia-Ukraine War: UN की निंदा और प्रतिबंधों के बावजूद पीछे क्यों नहीं हट रहा रूस? देखें हल्ला बोल

रुस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग का आज छठा दिन है. रुस की सेना लगातार बम बरसा रही है और मिसाइलें दाग रही है. यूक्रेन की ओर से भी पूरी ताकत से जवाब दिया जा रहा है. रुस और यूक्रेन की जंग के बीच एक हिंदुस्तानी छात्र की मौत हो गई है. पीएम मोदी ने यूक्रेन में मारे गए छात्र के परिजनों से बात की है. नवीन शेखरप्पा कर्नाटक के हावेरी का रहने वाला था और यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. नवीन शेखरप्पा की मौत खारकीव में गोलाबारी के दौरान हुई. उधर यूएन में रूस के हमलों की निंदा हो रही है, उस पर रोज नए प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, सभी देश एकजुट होकर यूक्रेन के साथ आ रहे हैं, लेकिन फिर भी रूस पीछे नहीं हट रहा है. देखें इसी मुद्दे पर हल्ला बोल.

Today is the sixth day of the ongoing war between Russia and Ukraine. An Indian student has died in the war between Russia and Ukraine. PM Modi has spoken to the family members of the student killed in Ukraine. Russia's attacks are being condemned in the UN, new sanctions are being imposed on it, but still, Russia is not backing down.

Advertisement
Advertisement