संजय दत्त के सरेंडर करने के साथ ही जेल यात्रा का एक औऱ चरण शुरू हो गया है. टाडा कोर्ट में संजय दत्त ने 93 ब्लास्ट से जुड़े आर्म्स एक्ट के मामले में सरेंडर किया है. अब उन्हें तकरीबन साढ़े तीन साल जेल में गुजारने होंगे. संजू को यरवदा जेल ले जाने की तैयारी है.