क्या संजय दत्त को माफी को माफी मिल जाएगी? क्या राज्यपाल के हिस्से में ये अधिकार अगर आता है तो उसके बाद जिस तरीके से राजनीतिक दल, बॉलीवुड के तमाम सितारे खड़े हो गए हैं तो इसका मतलब क्या निकाला जाए? सजा के ऐलान के बाद अब उन्हें माफ किए जाने की आवाज उठने लगी है, काटजू के बयान के बाद सियासी पार्टियों में गहमागहमी मच गई है.