शेहला राशिद के पिता राशिद शोरा का आरोप है कि उनकी बेटी देश द्रोही है. शेहला राशिद तब जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ उपाध्यक्ष थीं, जब जेएनयू में देश विरोधी नारे लगे थे. अब शेहला के पिता ने अपनी बेटी को देशविरोधी बताकर जम्मू कश्मीर के डीजीपी को चिट्ठी लिखी है और जांच की मांग की है. टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल होने का आरोप पहले से झेल रहीं जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला राशिद पर इस बार तूफान घर से उठा है. इस बार आरोप उनके पिता ने ही उन पर जड़ दिया है. शेहला के पिता के मुताबिक 2017 में जेएनयू छात्र संघ की राजनीति को छोड़कर शेहला कश्मीर में एंटी नेशनल मूवमेंट से जुड़ गईं. आखिर क्यों मचा है हंगामा, देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.