मंगलवार की सुबह से ही महाराष्ट्र में सियासी ड्रामेबाजी चल रही है. इस ड्रामे की शुरुआत तब हुई जब पता चला कि एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी के कुछ विधायकों को लेकर सूरत के होटल में डटे हैं. पहले तो शिवसेना ने किसी भी तरह के संकट से इनकार किया लेकिन जब वाकई संकट का पता चला तो झटके लगने लगे. अब शिवसेना से लेकर एनसीपी और कांग्रेस तक को इसमें बीजेपी का ऑपरेशन लोटस नजर आ रहा है. क्या बागियों की सियासत ने उद्धव सरकार में आफत मचा दी है? अंजना ओम कश्यप से साथ देखिए हल्ला बोल में डिबेट.
Political drama in Maharashtra: The mess in Shiv Sena started when their leader Eknath Shinde was found to be staying in Surat with some MLAs of his party. At first, the Shiv Sena denied any kind of crisis, but when they came to a realization, the political mayhem began. Now from Shiv Sena to NCP and Congress, BJP's Operation Lotus is being seen behind this rebellion. Has the politics of the rebels created trouble in the Uddhav government? Watch the debate with Anjana Om Kashyap in Halla Bol.