scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: घुट रही है दिल्ली की सांस, सियासत में परेशान है केजरीवाल सरकार

हल्ला बोल: घुट रही है दिल्ली की सांस, सियासत में परेशान है केजरीवाल सरकार

ऐसा लग रहा है कि सियासत की आंखों पर पट्टी बंध गई है. तभी तो सरकार प्रदूषण को नियंत्रण करने के नाम पर बहाने पर बहाने बनाती जा रही है. प्रदूषण की जो वजहें सरकार गिना रही है, उसमें वो पड़ोसी राज्य में पराली जलाने को महत्वपूर्ण बता रही है. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि दिल्ली का 50 फीसदी प्रदूषण दिल्ली के अपने कंस्ट्रक्शन वर्क के कारण हो रहा है. स्माॅग और प्रदूषण पर भले ही सियासत गर्म हो गई हो, लेकिन इससे कोई निकलता नजर नहीं आ रहा है. देखें पूरी रिपोर्ट...

Advertisement
Advertisement