जिसका आप सब बेताबी से इंतजार कर रहे थे.. उसने दस्तक दे दी है.. जी हां.. हम बात कर रहे हैं सर्दी की.. श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक बारिश हो रही है और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. मौसम का मिजाज बदला हुआ है और लोगों का भी.. लेकिन सच ये है कि इस बार सर्दी ने आने में देरी की.. ये देरी क्यों हई.. इसपर बात करेंगे हम अपने साथ खास मेहमान मौसम वैज्ञानिक महेश पालावत से. लेकिन पहले देखते हैं पूरे देश का हाल.