वैक्सीन को लेकर यूपी में राजनीति तेज हो गई है. एक ओर योगी ने वैक्सीन की तारीखों का एलान किया है तो वहीं दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने टीका लगवाने से इनकार कर दिया है, उन्होंने कहा कि वो और उनकी पार्टी के लोग बीजेपी का टीका नहीं लगवाएंगे. जब उनकी सरकार आएगी तो वो अपना टीका लगवाएंगे. अखिलेश के बयान पर अब सियासी हंगामा बरपा है, क्या है इस बयान पर सियासत की वजह, देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.